
IAS Success Story: यूपीएससी की खातिर छोड़ी नौकरी, चुनौतियों का डटकर किया मुकाबला और Ankita Jain बनीं आईएएस
ABP News
Ankita Jain Success Story: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अंकिता जैन (Ankita Jain) ने कुछ साल नौकरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
Success Story Of IAS Topper Ankita Jain: यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी के लिए तमाम लोग अपने अच्छे पैकेज वाली नौकरी छोड़ देते हैं. कई साल तक वे यहां संघर्ष करते हैं और सफलता हासिल कर अपना सपना पूरा कर लेते हैं. ऐसे ही कहानी यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल करने वाली अंकिता जैन (Ankita Jain) जैन की है. अंकिता ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई, लेकिन सिविल सेवा में आने की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी और तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने चौथे प्रयास में आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया.
ऐसा रहा शुरुआती सफरमूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अंकिता का बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का सपना था. वे पढ़ाई में होशियार थीं और उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. बीटेक के बाद उन्हें एक अच्छे पैकेज वाली प्राइवेट नौकरी मिल गई. कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी. अंकिता के पति आईपीएस ऑफिसर हैं. उनके परिवार में और भी कई लोग सिविल सेवा में हैं. उन्हें तैयारी के लिए बढ़िया माहौल मिला.