IAS Success Story: बैंक की नौकरी छोड़कर Divyanshu Choudhary ने की यूपीएससी की तैयारी, इस स्ट्रेटेजी से मिली सफलता
ABP News
Divyanshu Choudhary Success Story: दिव्यांशु ने बेहतर रणनीति बनाकर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी की और दूसरे प्रयास में सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया.
Success Story Of IAS Topper Divyanshu Choudhary: आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 30 प्राप्त करने वाले दिव्यांशु चौधरी (Divyanshu Choudhary) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर यूपीएससी में आने का फैसला किया था. उनकी रणनीति इतनी सटीक रही कि उन्हें दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी में मनमुताबिक सफलता मिल गई. आज आपको उनके यूपीएससी के सफर और उनके द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटेजी के बारे में बताएंगे.
पहले बीटेक और फिर एमबीए की डिग्री लीदिव्यांशु मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से हुई. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने आईआईएम (IIM) कोलकाता से एमबीए की डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने एक बैंक में नौकरी ज्वाइन कर ली. 1 साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में जाने का फैसला किया और तैयारी के लिए दिल्ली आ गए.