
IAS Success Story: बेहद गरीबी में पले बढ़े, दो बार यूपीएससी में हुए फेल, फिर 7 साल नौकरी के बाद दोबारा तैयारी कर बने IAS
ABP News
यूपीएससी में कई लोग ऐसे आते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती, लेकिन उनके अंदर परीक्षा पास करने का जज्बा होता है. कड़ी मेहनत कर वे यहां सफलता प्राप्त कर लेते हैं.
Success Story Of IAS Topper Azharuddin Quazi: यूपीएससी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आप मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. यहां आने वाले तमाम कैंडीडेट्स का अलग-अलग बैकग्राउंड होता है. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले अजहरुद्दीन काजी की कहानी बताएंगे, जिसको सुनकर आप भी उनके जज्बे को सलाम करेंगे. एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे से आईएएस अफसर बनने तक का उनका सफर काफी प्रेरणादायक है. पिता चलाते थे टैक्सीअजहरुद्दीन का जन्म महाराष्ट्र के यवतमाल में हुआ था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उनके पिता टैक्सी चलाकर गुजारा करते थे. बेहद गरीबी के बावजूद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया. उनके पास वहां जाने के लिए टिकट तक के पैसे नहीं थे. जैसे तैसे पैसे जुटाकर वह दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने एक ऐसे कोचिंग का टेस्ट दिया, जो यूपीएससी के लिए मेधावी छात्रों को फ्री में तैयारी कराती थी. कोचिंग में उनका दाखिला हो गया और उन्होंने तैयारी शुरू कर दी.More Related News