![IAS Success Story: पिता को था कैंसर, फिर भी रितिका ने नहीं मानी हार, दूसरे प्रयास में बनीं UPSC टॉपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/56c68f26cfca909e3acaa4c0069e0584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Success Story: पिता को था कैंसर, फिर भी रितिका ने नहीं मानी हार, दूसरे प्रयास में बनीं UPSC टॉपर
ABP News
रितिका के पिताजी उनकी यूपीएससी की तैयारी के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे. लेकिन इन सब चीजों के बावजूद उन्होंने अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी और दूसरे ही अटेम्प्ट में टॉपर बन गईं.
Success Story Of IAS Topper Ritika Jindal: पंजाब की रहने वाली रितिका जिंदल ने कड़ी मेहनत और लगन से महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर परिवार वालों का नाम रोशन कर दिया. हालांकि इस सफलता के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और वह अपने गोल पर हमेशा फोकस रहीं. रितिका के पिता उनकी यूपीएससी की तैयारी के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे. लेकिन इन सब चीजों के बावजूद उन्होंने अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी और दूसरे ही अटेम्प्ट में टॉपर बन गईं. चलिए जानते हैं रितिका के इस सफर के बारे में विस्तार से... हमेशा से रहीं अच्छी स्टूडेंटरितिका का जन्म पंजाब के मोगा में हुआ. वह हमेशा से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रहीं. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने क्षेत्र में टॉप किया. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गईं. उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया.More Related News