![IAS Success Story: पढ़ाई में हमेशा आगे रहने वाली बिशाखा को यूपीएससी में सफलता के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार, 5वें प्रयास में मिली कामयाबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/37034b5e5712525d4d3b4dd51f4a4898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Success Story: पढ़ाई में हमेशा आगे रहने वाली बिशाखा को यूपीएससी में सफलता के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार, 5वें प्रयास में मिली कामयाबी
ABP News
बिशाखा की सफलता की कहानी दूसरे कई कैंडिडेट्स से इस मायने में अलग है कि वह लगातार परीक्षाओं में अच्छी सफलता हासिल करती रही थीं. लेकिन यूपीएससी में उनके साथ ऐसा नहीं हुआ यहां उन्हें कामयाबी के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा.
Success Story Of IAS Topper Bishakha Jain: हर सफलता की कहानी अलग होती है. हर व्यक्ति की राह में कुछ बाधाएं होती हैं जिन्हें उसे पार कर कामयाबी हासिल करनी होती. ऐसा माना जाता रहा है कि जो छात्र पढ़ाई में अच्छे होते हैं उनके यूपीएससी में कामयाब होने के चांस एवरेज स्टूडेंट के मुकाबले अधिक होते हैं. लेकिन क्या ये बात हर बार सही साबित होती है.यूपीएससी परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त करने वाली बिशाखा जैन की कहानी इस बात को नकारती है. दरअसल बिशाखा पढ़ाई में अच्छी थी और अधिकतर परीक्षाओं में उसके नंबर भी अच्छे आए लेकिन जब यूपीएससी क्लीयर करने का मन बनाया तो सफलता आसानी से नहीं मिली.More Related News