
IAS Success Story: करीब 7 साल के लंबे संघर्ष के बाद यशवंत ने पास की UPSC परीक्षा, जानिए कैसा रहा उनका सफर?
ABP News
कई लोग लगातार असफलता मिलने से निराश हो जाते हैं और यूपीएससी के सफर को खत्म कर देते हैं. ऐसे में जो लोग चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हैं, वे अपना सपना पूरा कर लेते हैं.
Success Story Of IAS Topper Yashwant Meena: आज आपको यशवंत मीणा की कहानी बताएंगे, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के लिए करीब 7 साल तक लंबा संघर्ष किया. इस दौरान उन्होंने चार बार असफलता का सामना भी किया, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए वह निराश हुए बिना लगातार मेहनत करते रहे. आखिरकार साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 797 प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर लिया. वह ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं, जो सफलताओं से निराश हो गए हैं. यशवंत के यूपीएससी के सफर पर एक नजर डाल लेते हैं. बीटेक के बाद शुरू की तैयारीयशवंत मीणा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया. बीटेक करने के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी में जाने का फैसला किया. ऐसे में अपनी डिग्री लेने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. यशवंत को खुद पर भरोसा था कि वे इस परीक्षा को पास कर अपना सपना जरूर पूरा कर लेंगे. इसलिए मोटिवेट होकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी.More Related News