![IAS Success Story: कभी इंजीनियर बनने का था सपना, फिर इस वजह से आईएएस बनीं तेजस्वी राणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/7bbdc30338cfca57c5ea4eb4347f6606_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Success Story: कभी इंजीनियर बनने का था सपना, फिर इस वजह से आईएएस बनीं तेजस्वी राणा
ABP News
तेजस्वी राणा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी का रुख किया था. उनके माता-पिता की भी यह इच्छा थी कि वे यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनें.
Success Story Of IAS Topper Tejasvi Rana: कई लोगों का शुरुआत में कुछ और लक्ष्य होता है, जो समय के साथ बदल जाता है. आज आपको आईएएस अफसर तेजस्वी राणा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी इंजीनियर बनने की चाहत रखती थीं. उन्होंने इसके लिए आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया. कानपुर आईआईटी से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की, लेकिन इसके बाद पैरेंट्स की सलाह पर उन्होंने यूपीएससी में जाने का मन बनाया. साल 2016 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. बचपन से पढ़ाई में रहीं होशियारहरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली तेजस्वी राणा पढ़ाई में बचपन से ही काफी होशियार रहीं. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेहद अच्छे नंबर लाकर यह साबित भी कर दिया. इंटर के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में करियर बनाने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने जेईई का एग्जाम दिया और उसमें उन्हें सफलता मिल गई. उनकी रैंक बहुत अच्छी थी जिस वजह से उन्हें आईआईटी कानपुर मिल गया. यहां से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की.More Related News