
IAS Success Story: कई साल तक प्री-परीक्षा में फेल होने वाली नमिता शर्मा ने कैसे पास की यूपीएससी परीक्षा, जानिए स्ट्रेटेजी
ABP News
यूपीएससी में कई लोग असफल होते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें धैर्य रखकर अगला प्रयास बेहतर तरीके से करना चाहिए. जो लोग हिम्मत नहीं हारते, वे सफलता प्राप्त कर लेते हैं.
Success Story Of IAS Topper Namita Sharma: कई लोग यूपीएससी का सफर असफलताओं से निराश होकर छोड़ देते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लगातार कड़ी मेहनत करते रहते हैं और सफलता प्राप्त करके सिविल सेवा का सपना पूरा कर लेते हैं. आज आपको एक ऐसे कैंडिडेट की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूपीएससी में लगातार पांच बार असफलता मिली. उनका नाम नमिता शर्मा है, जो अपने आखिरी प्रयास में सफल होकर आईएएस बनीं. उनकी कहानी सभी लोगों को धैर्य रखकर तैयारी करने का मैसेज देती है. प्री-परीक्षा में चार बार हुईं असफल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद नमिता ने कुछ साल नौकरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उनके लिए यूपीएससी की प्री-परीक्षा पास करना काफी मुश्किल रहा. लगातार चार बार उन्हें यहां असफलता का सामना करना पड़ा. आखिरकार पांचवें प्रयास में उन्होंने प्री और मेंस परीक्षा पास की लेकिन इंटरव्यू राउंड में पहुंचकर असफल रहीं. इससे घबराए बिना उन्होंने आखिरी प्रयास किया और साल 2018 में 145 रैंक हासिल की. उन्होंने यहां करीब 7 साल लंबा संघर्ष किया.More Related News