
IAS Success Story: कई बार मिली असफलता, लेकिन हार नहीं मानी, कुछ इस तरह गुंजन द्विवेदी ने तय किया आईएएस तक का सफर
ABP News
तमाम कैंडिडेट्स को यूपीएससी में असफलता का सामना करना पड़ता है, लेकिन जो लोग धैर्य के साथ मेहनत करते रहते हैं, उन्हें यहां सफलता जरूर मिलती है.
Success Story Of IAS Topper Gunjan Dwivedi: यूपीएससी की परीक्षा में कब क्या रिजल्ट आएगा, यह कहना काफी मुश्किल है. कुछ लोग यहां कई बार फेल हो जाते हैं, तो कुछ लोग पहले ही प्रयास में सफल हो जाते हैं. आज आपको आईएएस अफसर बनने वाली गुंजन द्विवेदी की कहानी बताएंगे. उन्हें दो बार यूपीएससी की प्री-परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा. तीसरे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. उनकी कहानी सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है. बचपन से आईएएस बनने का था सपनाउत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली गुंजन के पिता आईपीएस अफसर थे. यही वजह रही कि उनका यूपीएससी की तरफ बचपन से ही रुझान रहा. घर में उन्हें बहुत अच्छा माहौल मिला, जिसकी बदौलत उन्होंने खुद को यूपीएससी के लिए तैयार किया. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे पूरी तरह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं.More Related News