
IAS Success Story: आर्थिक तंगी के बीच हुई पढ़ाई, फिर इस तरह शुभम गुप्ता ने तय किया यूपीएससी का सफर
ABP News
यूपीएससी में आने वाले तमाम कैंडिडेट्स का आर्थिक बैकग्राउंड अलग-अलग होता है. लेकिन यहां संघर्ष करने के बाद तमाम लोग सफलता प्राप्त कर अपनी किस्मत बदल देते हैं.
Success Story Of IAS Topper Shubham Gupta: यूपीएससी में आप कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति की बदौलत सफलता प्राप्त कर सकते हैं. यहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आर्थिक बैकग्राउंड क्या है. यहां सिर्फ मेहनत ही आपकी सफलता का कारण बनती है. आज आपको यूपीएससी में ऑल इंडिया टॉपर बनने वाले शुभम गुप्ता की कहानी बताएंगे, जिन्होंने अपनी पढ़ाई आर्थिक तंगी के बीच की. लेकिन कभी उन्होंने अपनी परिस्थिति को सफलता के बीच में नहीं आने दिया और कड़ी मेहनत करते रहे. शुभम की कहानी सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है. ग्रेजुएशन के दौरान यूपीएससी का फैसला कियाराजस्थान के जयपुर के रहने वाले शुभम गुप्ता की शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई. वे पढ़ाई के प्रति हमेशा गंभीर रहे और इसी वजह से उन्होंने शुरुआत से ही पढ़ाई पर अपनी पकड़ मजबूत रखी. इंटरमीडिएट के बाद उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो गया. यहां से उन्होंने बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की. यही वह वक्त था जब शुभम ने यूपीएससी में जाने का फैसला कर लिया.More Related News