IAS Success Story: अंकुश कोठारी को दो प्रयासों में मिली असफलता, अच्छी रणनीति के साथ तीसरी कोशिश में पाई कामयाबी
ABP News
IAS Topper Ankush Kothari: अंकुश का मानना है कि यूपीएससी की परीक्षा को आप अच्छी रणनीति और धैर्य के साथ कड़ी मेहनत करके पास कर सकते हैं. अगर यूपीएससी का जुनून है, तो उसे आप सही दिशा में इस्तेमाल करें.
Success Story Of IAS Topper Ankush Kothari: कहते हैं कि अगर आपने एक लक्ष्य चुन लिया है तो फिर उसे पाने तक पीछे न हटो. कुछ ऐसी ही कहानी है 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अंकुश कोठारी की. अंकुश को यूपीएससी को लेकर ऐसा जुनून था कि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई के बाद लाखों लाख रुपये सालाना की नौकरी का ऑफर छोड़ दी. आखिरकार तीसरे प्रयास में उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली और उनका सपना पूरा हो गया. संघर्षों में बीता बचपनअंकुश कोठारी का बचपन संघर्षों के बीच बीता. जब उनकी उम्र कुछ साल थी तब उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए. ऐसे में उनकी देखभाल मां ने की. ऐसे वक्त में अंकुश ने मन लगाकर पढ़ाई की और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया. कानपुर आईआईटी में उन्होंने दाखिला ले लिया और यहां से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें लाखों रुपये की नौकरी का भी ऑफर मिला लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया और यूपीएससी की तैयारी की.More Related News