![IAS बनने के लिए पार करनी पड़ती हैं ये 3 स्टेज, पूरी जानकारी मिलेगी यहां, जानें कैसे पूछे जाते हैं सवाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/ef61823f6f15a5686aaa2d53e8b9a24a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS बनने के लिए पार करनी पड़ती हैं ये 3 स्टेज, पूरी जानकारी मिलेगी यहां, जानें कैसे पूछे जाते हैं सवाल?
ABP News
IAS exam Questions: यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 स्टेज क्लियर करनी पड़ती हैं, आइए जानते हैं तीनों स्टेज पर कैसे पूछें जाते हैं सवाल..
What type of questions are asked in IAS exam: यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 स्टेज क्लियर करनी पड़ती हैं. इसमें सबसे पहले कैंडिडेट्स को प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Preliminary Exam) पास करना पड़ता है. प्रीलिम्स एग्जाम पास करने के बाद स्टूडेंट्स को मेंस एग्जाम (UPSC Mains Exam) देना होता है और इसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू (UPSC Interview) के लिए बुलाया जाता है.
प्रीलिम्स एग्जाम में देने होते हैं दो पेपरयूपीएससी के प्रीलिम्स एग्जाम में दो-दो घंटे के 2 पेपर होते हैं. दूसरा पेपर सीसैट क्वालीफाइंग होता है और इसमें पास होने के लिए 33 फीसदी नंबर लाना जरूरी है. वहीं पहले पेपर के नंबर के आधार पर कटऑफ तैयार किया जाता है और कटऑफ के अनुसार उम्मीदवार मेंस एग्जाम के लिए चयनित होते हैं. परीक्षा में सवाल विषय के आधार पर पूछे जाते हैं.