IAS बनकर नकली चेक के जरिये लेने आया था 1 लाख का फोन, दिल्ली पुलिस ने ऐसे दबोचा
NDTV India
Delhi Police के अनुसार, फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वो अपने एक आईएएस दोस्त को चेक लेकर भेजेगा,उसे फोन दे दें. कंपनी के लोगों ने जब पता किया तो उस मोबाइल कंपनी में उस नाम का कोई अधिकारी नहीं था.
दिल्ली में आईएएस (IAS) बनकर ठगी करने पहुंचा एक शख्स अपने ही जाल में फंस गया. आईएएस नकली चेक के जरिये एक लाख रुपये का फोन लेने आया था, लेकिन उसे दबोच लिया गया.दक्षिणी दिल्ली की हौजखास खास थाने की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद आईएएस बताकर एक मोबाइल शोरूम से 1 लाख की कीमत का फोन लाया था वो साथ में नकली चेक भी लाया था. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक साउथ एक्स पार्ट 2 में बने एक मोबाइल कंपनी के शोरूम में 19 जून को फोन आया था.More Related News