IAS टीना डाबी के नाम पर ठगी, WhatsApp पर फोटो लगाकर मांगे गिफ्ट कार्ड
AajTak
Tina dabi: देश की बहुचर्चित आईएएस और राजस्थान के जैसलमेर में कलेक्टर टीना डाबी के नाम से साइबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. Whatsapp पर आईएएस डाबी की फोटो लगा ठगों ने राज्य सरकार की महिला अधिकारी से अमेजन गिफ्ट कार्ड के जरिए पैसे मांगे. लेकिन सूझबूझ के चलते वह ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं.
टॉपर IAS और राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) के नाम साइबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. DM की फोटो लगाकर वॉट्सएप के जरिए राज्य सरकार की अधिकारी से अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगा गया. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को डूंगरपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
असल में सोमवार शाम एक वॉट्सएप नंबर (8320082043) से UIT सेक्रेटरी (RAS) सुनीता चौधरी के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज आता है और उनसे अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगा जाता है. इस नंबर पर कलेक्टर टीना डाबी की डीपी लगी हुई थी. यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने बताया कि कलेक्टर टीना डाबी के नाम से मुझे अंग्रेजी में मैसेज आया और अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में पूछा गया. मुझे यकीन हो गया कि शायद मैडम को कोई काम होगा. लेकिन मैं अमेजन इस्तेमाल नहीं करती, इसलिए बात नहीं बनी. फिर मैंने कलेक्टर मैडम को जब फोन किया तो उन्होंने कोई भी मैसेज भेजने से मना किया. तब जाकर पता चला किया मेरे साथ साइबर ठगी का प्रयास हुआ.
उधर, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि उनको जब इस फेक आईडी की जानकारी मिली, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भंवर सिंह नाथावत को इसकी सूचना दी ई. एसपी जैसलमेर ने नंबर ट्रेस करके पता किया तब वह डुंगरपुर में मिला. एसपी जैसलमेर ने डुंगरपुर एसपी को इसकी जानकारी दी.
SP नाथावत ने बताया कि एक युवक को डिटेन किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर UIT सेक्रेटरी का नंबर आरोपी के पास कैसे आया? वहीं, कलेक्टर टीना डाबी ने लोगों से अपील करके कहा कि उनके पास उनका एक नंबर ही है जो ऑफिशियल है, इसलिए लोग सावधान रहें.
गौरतलब है कलेक्टर टीना डाबी सोशल मीडिया साइट्स पर काफी सक्रिय रहती हैं. खासकर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन उनके फॉलोवर्स हैं.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.