IAS की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, खड़ी कर दी 14,000 करोड़ की कंपनी, जानिए कौन हैं रोमन सैनी
Zee News
Young Achiever: रोमन सैनी देश के सबसे युवा सिविल सेवकों में से एक हैं, जिन्होंने देश की इस सबसे प्रतिष्ठित नौकरी को छोड़कर UPSC उम्मीदवारों की मदद करने के लिए एक कंपनी खड़ी की, जिसकी वैल्यू आज 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उनकी सफलता की कहानी.
नई दिल्ली: Young Achiever: सभी के लिए कामयाबी की अपनी अपनी परिभाषाएं होती हैं. कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई इंजीनियर तो कोई सरकारी अधिकारी की कुर्सी को अपनी मंजिल मानता है. लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके लिए ये सिर्फ पड़ाव होते हैं उनकी मंजिल नहीं. ऐसे ही एक युवक हैं जिनका नाम है रोमन सैनी, वो एक डॉक्टर है, पूर्व IAS अधिकारी भी रह चुके हैं और अब एक सफल आंत्रप्रेन्योर हैं. रोमन सैनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही AIIMS एडमिशन एग्जाम को पास कर लिया, वो इस सफलता को हासिल करने वाले देश के सबसे युवा हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही इस प्रतिष्ठित पब्लिकेशन के लिए एक रिसर्च पेपर भी लिखा. अपना MBBS पूरा करने के बाद रोमन सैनी ने AIIMS के नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (NDDTC) में काम किया. ये किसी भी युवा के लिए ड्रीम जॉब हो सकती थी, लेकिन रोमन ने इसे 6 महीने में ही छोड़ दिया और निकल पड़े IAS ऑफिसर बनने.More Related News