
IAF MW Transport Aircraft: भारतीय वायुसेना होगी और ताकतवर, केन्द्र सरकार ने 56 C-295 MW विमान खरीदने को दी मंजूरी
ABP News
IAF MW Transport Aircraft: सुरक्षा मामलों की समिति ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के लिए 56 सी-295 एमडब्ल्यू ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दे दी है.
IAF MW Transport Aircraft: भारतीय वायुसेना को और मजबूत करने की दिशा में केन्द्र सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच, सुरक्षा मामलों की समिति (Cabinet Committee on Security) ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के लिए 56 सी-295 एमडब्ल्यू ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह अपने आप में इस तरह का पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें भारत के अंदर प्राइवेट कंपनी की तरफ से सैन्य एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे. केन्द्र सरकार ने कहा कि सभी 56 विमानों को स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (electronic warfare suite) के साथ तैयार किया जाएगा.More Related News