
IAF Chopper Crash: कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे वाली जगह से मिला ब्लैक बॉक्स, खुल सकते हैं हादसे के राज
ABP News
Coonoor IAF Chopper Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत 13 लोगों की मौत हो गई है.
Tamil Nadu IAF Chopper Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर Mi-17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस वजह से ये हादसा हुआ है. लेकिन, अब इस हादसे की वजह सामने आ सकती है. घटनास्थल से ब्लॉक बॉक्स बरामद हो गया है. बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत 13 लोगों की मौत हो गई है. इस पर कुल 14 लोग सवार थे.
इसे पहले, वायुसेना अध्यक्ष वी.आर. चौधरी ने तमिलनाडु के डीजीपी सी. शैलेन्द्र बाबू के साथ कुन्नूर में घटनास्थल का गुरुवार की सुबह मुआयना किया. इधर, हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे.