
IAF पायलट अभिनव चौधरी को करीना कपूर और मीरा कपूर ने दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
ABP News
शुक्रवार को मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई थी. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पंजाब के मोगा में शुक्रवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे देश का दिल दहला दिया है. बता दें कि शुक्रवार की सुबह यहां एक फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 क्रैश हो गया. जिसमें मेरठ के रहने वाले एक IAF पायलट की मौके पर ही मौत गई. अभिनव ने दो साल पहले ही अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी. वहीं IAF ने बताया कि, ये हादसा एक रूटीन ट्रेनिंग के दौरान हुआ है. और अभिनव के जाने से सभी को गहरा सदमा लगा है. कई बड़े राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और मीरा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अभिनव को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर की है. करीना ने शेयर की अभिनव की फोटोMore Related News