
'I.N.D.I.A के विचारों के प्रधानमंत्री हैं नीतीश कुमार', गठबंधन में बिहार CM को पद न मिलने पर बोले केसी त्यागी
AajTak
जेडीयू में हुए फेरबदल के बाद पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार India alliance के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं लेकिन यहां कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता. के सी त्यागी ने कहा कि बीजेपी के लोग उनके मित्र हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष चुना गया. इस फैसले पर JDU के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री हैं. मैं बहुत स्पष्ट रूप ये यह आपको कहना चाहता हूं.'
केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार की कद-काठी ऐसी है कि सब पार्टियों से बात कर सकते हैं. 'आजतक' के सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार इंडिया अलाएंस में बिना पोर्टफोलियों के चल रहे हैं? इसका जवाब देते हुए केसी त्यागी ने कहा, 'वह मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार India alliance के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री है. नीतीश कुमार ने हमेशा सामाजिक न्याय को इतनी प्रखरता दी है.'
राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि अगर आमंत्रित किया गया तो पार्टी निश्चित रूप से इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेगी. उन्होंने कहा, 'राम मंदिर का जो मामला है उस दौरान मैं मुलायम सिंह जी के साथ रहा हूं. ये मामला अदालत में विचाराधीन था. जब सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया तो हम सब ने स्वीकार किया और भगवान राम पर लोहिया जी ने किताब लिखी , लिखा राम , कृष्ण से ज़्यादा क्यों मान्य हुए. हमें न्योता आया तो ज़रूर शामिल होंगे यह पार्टी का एजेंडा नहीं होकर सनातनी एजेंडा है और उसमें बिना भेदभाव के सबको शामिल होना चाहिए.'
बीजेपी के लोग हमारे मित्र
बीजेपी को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी के लोग उनके मित्र हैं क्योंकि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता. केसी त्यागी ने कहा, 'यह उस पार्टी का प्रचार है जो हमारी मित्र थी. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. मतभेद और वैचारिक मतभेद होते रहते हैं...'

गोरखपुर (Gorakhpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अलग अंदाज में फूलों और गुलाल से होली मनाई. भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर उन्होंने सनातन धर्म, एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सत्य और विजय का प्रतीक है, जहां धर्म होगा, वहीं जीत होगी.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

झारखंड के पलामू में हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है. अनमोल ने अमन को अपना भाई बताते हुए लिखा कि जल्द ही सबका हिसाब होगा. अनमोल बिश्नोई पहले से ही मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

महाराष्ट्र के पालघर में एक सूटकेस से महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना पिरकुंडा दरगाह के पास हुई, जहां कुछ स्थानीय बच्चों ने लावारिस सूटकेस को देखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी. झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.