Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को टक्कर देने आ गई Volkswagen Taigun, जानें क्या है इसमें खास
ABP News
Volkswagen Taigun पूरी तरह से मेड इन इंडिया कार है. कीमत के मामले में ये कार भारत में हुंडई क्रेट, किआ सेल्टॉस जैसी कारों को टक्कर देगी. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
जर्मनी की पॉपुलर ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी टाईगुन (Taigun) को भारतीय ऑटो बाजार में उतार दिया है. इसे 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं Taigun की GT लाइन की प्राइस 14.99 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये तक है. सिंपल हलोजन हेडलैम्प और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
किस वेरिएंट की कितनी है कीमतकंफर्टलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10,49,900 रुपये है.हाईलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12,79,000 रुपये है.हाईलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 14,09,000 रुपये है.टॉपलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14,56,900 रुपये है.टॉपलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 15,90,900 रुपये है. GT मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 14,99,900 रुपये है.GT प्लस डीएसजी वेरिएंट के लिए आपको 17,49,900 रुपये चुकाने होंगे.