![Hyundai Alcazar Petrol Review: हुंदई Alcazar क्यों है बाकियों से अलग और क्या हैं इसके शानदार फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/8a0210ae6b2f8bc63f449c372c274d2a_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hyundai Alcazar Petrol Review: हुंदई Alcazar क्यों है बाकियों से अलग और क्या हैं इसके शानदार फीचर्स
ABP News
सबसे पहले यह सवाल उठता है कि क्या अल्काजार सिर्फ एक क्रेटा है, जिसके पीछे 2 ज्यादा सीटें और उसके मुकाबले लंबी है. इसका जवाब है नहीं. इसमें काफी बदलाव किए गए हैं, जो उसके मुकाबले इसे काफी अलग करता है.
भारत में साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई की तरफ पिछले हफ्ते लॉन्च की गई अल्काजार (Hundai Alcazar) एसयूवी को लकर काफी चर्चा की जा रही है. हमें इसके सही मूल्यांकन के लिए एक का ट्रायल करना पड़ा. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल ये है कि यह वास्तव में कितना अच्छा है और इसीलिए हमने इसकी विस्तृत समीक्षा के लिए सबसे पहले पेट्रोल Alcazar को चलाया. आइये जानते हैं व्यापक रूप से इसके फीचर्स और अन्य चीजों के अपने अनुभवों बारे में. सबसे पहले यह सवाल उठता है कि क्या अल्काजार सिर्फ एक क्रेटा है, जिसके पीछे 2 ज्यादा सीटें और उसके मुकाबले लंबी है. इसका जवाब है नहीं. इसमें काफी बदलाव किए गए हैं, जो उसके मुकाबले इसे काफी अलग करता है.More Related News