
Hyundai Alcazar Diesel: ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच डीजल एसयूवी क्यों है सही ऑप्शन, Alcazar diesel 1.5 के पास है इसका जवाब
ABP News
Hyundai Alcazar Diesel: ईंधन की कीमतें खतरनाक दर से बढ़ती जा रही हैं. इस बात का अहसास तब अधिक होता है जब आप सड़क यात्रा से पहले टैंकर भरवा रहे होते हैं.
Hyundai Alcazar Diesel: ईंधन की कीमतें खतरनाक दर से बढ़ती जा रही हैं. इस बात का अहसास तब अधिक होता है जब आप सड़क यात्रा से पहले टैंकर भरवा रहे होते हैं. डीजल और पेट्रोल दोनों ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हैं, जो इस सवाल को जन्म देती है कि क्या डीजल अभी भी ईंधन की खपत वाले पेट्रोल के बजाय बड़ी एसयूवी के लिए सही है.
डीजल की बिक्री कम हो रही है, लेकिन हमें लगता है कि एसयूवी के लिए डीजल ईंधन की बचत और टॉर्क के साथ-साथ हाई रेंज के मामले में अधिक मायने रखता है. इसे फिर से परखने के लिए, हम हाल ही में जयपुर गए और एक दिन की लंबी यात्रा के लिए हुंडई अल्काज़र (Hyundai Alcazar) डीजल को चुना. यह Hyundai की सबसे नई थ्री-रॉ SUV है. क्या डीजल अभी भी बड़ी SUVs के लिए मायने रखता है इसने जांचने के लिए यह ऑप्शन सबसे सही था.