
Hyundai Alcazar 7 सीटर SUV को भारत में मिल रहा जबरदस्त रेस्पॉन्स, सिर्फ इतने दिन में की 11 हजार बुकिंग
ABP News
Hyundai Alcazar को 16 लाख 30 हजार की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. ये कार 6 कलर ऑप्शंस में अवेलेबेल है. भारत में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी से है.
साउथ कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई (Hyundai) ने पिछले महीने अपनी 7 सीटर एसयूवी अल्केजर को मार्केट में उतारा था. इस एसयूवी को भारत में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि सिर्फ एक महीने से भी कम में इसने 11 हजार के पार बुकिंग हासिल कर ली है. हुंडई की इस कार की अब तक 5,600 यूनिट्स की सेल हो चुकी है. इस कार का वेटिंग पीरियड एक से 2 महीने का चल रहा है. अगर आप भी इसे घर लाना चाहते हैं तो हुंडई की 'क्लिक टू बाय' वेबसाइट या फिर ऑथराइज्ड डीलरशिप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. मिलेंगे इतने कलर ऑप्शंस Alcazar छह कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें Taiga Brown, Typhoon Silver, Polar White, Titan Grey, Phantom Black and Starry Night कलर शामिल हैं. इसकी कीमत 16,30,300 रुपये से शुरू होती है.More Related News