
Hyundai लाने जा रही है नई Mini SUV, अगले साल तक India में होगी लॉन्च
Zee News
कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी मिनी SUV लाने की तैयारी में है. इस मिनी SUV की कई स्पाई इमेज सामने आई हैं.
नई दिल्ली: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार के सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक Hyundai अपनी मिनी SUV लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए वह दक्षिण कोरिया में नई कार की टेस्टिंग कर रही है. इस मिनी SUV का कोडनेम Hyundai AX1 है. इंडिया कार न्यूज डॉट कॉम के मुताबिक Hyundai की इस मिनी SUV कार की कई स्पाई इमेज सामने आ चुकी हैं. हाल ही में इस कार का एक सेमी कैमोफ्लाज्ड वर्जन नजर आया है. उसे लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल माना जा रहा है. इस मॉडल में मेश ग्रिल, स्पिलट हेडलैंप और फ्रंट एंड पर एंगुलर हुड डिजाइन दिया गया है. नई Hyundai मिनी SUV देखने में लोकप्रिय सैंट्रो कार की तरह ही होगी.More Related News