Hyundai ने ग्राहकों को दी राहत, कोविड-19 के कारण वारंटी और फ्री सर्विस को 2 महीने के लिए बढ़ाया
ABP News
हुंडई मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि कोविड -19 पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए ग्राहकों के लिए वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री सर्विस को 2 महीने तक बढ़ा दिया है. कंपनी ने कहा है इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान ग्राहकों की सपोर्ट के लिए यह फैसला लिया है.
हुंडई मोटर इंडिया ने वांरटी और फ्री सर्विस को बढ़ा दिया है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि कोविड -19 पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए उसने ग्राहकों के लिए वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री सर्विस को 2 महीने तक बढ़ा दिया है. क्रेटा निर्माता ने शनिवार को प्रेस नोट में कहा कि नया इनिशिएटिव इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारतीय ग्राहकों की मदद करने के लिए लिया गया है. इस फैसले पर हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स मार्केटिंग एंड सर्विस डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, “इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हुंडई ने लाइफ सेविंग मेडिकेयर ऑक्सीजन उपकरण वितरित करने सहित कई कार्यक्रम शुरू किए हैं, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके."More Related News