Hypothyroidism And Pregnancy: एक्सपर्ट से जानें प्रेगनेंसी में हाइपोथायरायडिज्म आपके कितना खतरनाक हो सकता है
NDTV India
अनट्रीटेड हाइपोथायरायडिज्म भविष्य में मोटापा, जोड़ों की परेशानी, बांझपन और हृदय रोग का कारण बन सकता है.
हाइपोथायरायडिज्म (अंडरएक्टिव थायरॉयड) एक विकार है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि विशेष हार्मोन की अपर्याप्त मात्रा का उत्पादन करती है. अंडरएक्टिव थायरॉइड डिसऑर्डर के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे सकते हैं. अनुपचारित, यह भविष्य में मोटापा, जोड़ों की परेशानी, बांझपन और हृदय रोग का कारण बन सकता है. कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान हाइपोथायरायडिज्म हो सकता है और कुछ को प्रसव के बाद. गर्भावस्था में थायराइड हार्मोन का अनुमत लेवल सामान्य महिला से भिन्न होता है. एक डॉक्टर यह पता लगाने में आपकी मदद कर सकता है.
More Related News