Hyperthyroidism Test: शरीर में हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण दिख रहे हैं, तो इन 4 टेस्ट से करें कन्फर्म
NDTV India
क्या आप हाइपरथायरायडिज्म या अतिसक्रिय थायराइड के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं? आपको ये 5 टेस्ट जल्द से जल्द करवाना चाहिए.
हमारे शरीर में जो कुछ भी होता है वह हार्मोन के कारण होता है चाहे वह बड़ा हो या छोटा. हार्मोन ऐसे रसायन होते हैं जो ग्रंथियों को विनियमित करके कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. थायरोक्सिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण हार्मोन है जो गर्दन के आसपास स्थित थायरॉयड ग्रंथि में निर्मित होता है. शरीर के बेहतर कामकाज के लिए संतुलित हार्मोनल लेवल होना बहुत जरूरी है. जब थायरोक्सिन हार्मोन लेवल में उतार-चढ़ाव होता है, तो आपको थायराइड की समस्या हो जाती है. हालांकि यह कोई बीमारी नहीं है लेकिन आपको इसे मैनेज करना सीखना चाहिए. अगर आपको संदेह है कि आपके थायरोक्सिन हार्मोन अधिक हैं, तो यहां 5 हेल्थ टेस्ट हैं जिससे आप पहचान कर सकते हैं.More Related News