![Hypertension: इन 5 वार्निंग साइन से पहचानें कि हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं](https://c.ndtvimg.com/2018-12/mp5eje78_hypertension_625x300_26_December_18.jpg)
Hypertension: इन 5 वार्निंग साइन से पहचानें कि हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं
NDTV India
Hypertension Warning Signs: हाई ब्लड प्रेशर एक आपात स्थिति है और इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. जब आपको तत्काल चिकित्सा की जरूरत हो तो हाई ब्लड प्रेशर के कुछ लक्षण यहां दिए गए हैं.
Warning Signs Of Hypertension: हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन केवल अधिक उम्र के लोगों की समस्या नहीं है. 20 से ऊपर का कोई भी व्यक्ति इस स्वास्थ्य संबंधी चिंता के जोखिम में हो सकता है. ऐसे में एक सुखी और लंबा जीवन जीने के लिए ब्लड प्रेशर की निरंतर निगरानी की जरूरत होती है. हाई ब्लड प्रेशर के बारे में सबसे खतरनाक बात यह है कि यह सालों तक किसी का ध्यान नहीं जा सकता क्योंकि लक्षण प्रमुख नहीं होते हैं. समस्या का पता तभी चलता है जब यह खतरनाक लेवल पर पहुंच जाती है और अन्य अंगों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है. इससे दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी जानलेवा जटिलताएं भी हो सकती हैं. हाई ब्लड प्रेशर एक आपात स्थिति है और इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. जब आपको तत्काल चिकित्सा की जरूरत हो तो हाई ब्लड प्रेशर के कुछ लक्षण यहां दिए गए हैं.More Related News