
Hyderabad यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2021-22 के कई कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से आवेदन शुरू
ABP News
हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं. बता दें कि एप्लिकेशन विंडो 21 जून से 20 जुलाई तक खुली रहेगी. कैंडिडेट्स आज से विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर (AY) 2021-22 के लिए अपनी एंट्रेंस एग्जाम और विभिन्न कोर्से में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं. एप्लिकेशन प्रोसेस 21 जून से 20 जुलाई तक खुली रहेगी. इच्छुक कैंडिडेट्स विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट भी लगातार चेक करते रहें. देश के 39 केंद्रों पर ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजित की जाएगीबता दें कि एंट्रेंस एग्जाम अगस्त/सितंबर 2021 के दौरान देश भर के 39 केंद्रों पर ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. हालांकि, विश्वविद्यालय उन केंद्रों पर अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा जहां प्राप्त आवेदनों की संख्या 300 से कम है. उम्मीदावर अपने आवेदन फॉर्म में सही डिटेल्स भरकर ही जमा करें.More Related News