
Hybrid Immunity: देश में तीसरा केस, Omicron से जंग में क्या काम आएगी भारतीयों की हाइब्रिड इम्यूनिटी? जानिए क्या होती है ये
ABP News
Hybrid Immunity vs Omicron: भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद सीएसआईआर ने कहा है कि भारतीयों में कोरोना के खिलाफ हाइब्रिड इम्यूनिटी मिली है और ये देश के लिए सकारात्मक बात है.
Omicron Variant Third Case in India: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का तीसरा मामला मिला है, वहीं दुनिया के करीब 38 देशों में ये वेरिएंट फैल चुका है. राज्य सरकारों की एहतियाती तैयारियों के बीच गुजरात में एक 72 साल के बुजुर्ग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक वो जिम्बाम्बे से लौटे हैं. नए वेरिेएंट की देश में एंट्री के साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी की बात हो रही है. इन सबके बीच एक शब्द और है जो चर्चा की वजह बना हुआ है. ये शब्द 'हाइब्रिड इम्यूनिटी'. यहां हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हाइब्रिड इम्यूनिटी क्या है? ये कोरोना से लोगों को महफूज रखने में कैसे मदद कर सकती है. क्या हाइब्रिड इम्यूनिटी ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ भी कारगर होगी.
भले ही ओमिक्रोन वेरिएंट इस वक्त दुनिया में दहशत की वजह बना हुआ हो, लेकिन कहा जा रहा है कि ये डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा घातक नहीं है. ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी सामने नहीं आया है, जो अस्पताल में गंभीर संक्रमण झेल रहे हैं. भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद CSIR ने कहा है कि भारतीयों में कोरोना के खिलाफ हाइब्रिड इम्यूनिटी मिली है और ये देश के लिए सकारात्मक बात है.