Huthi Rebels Attack: यूएई पर फिर हुआ हूती विद्रोहियों का हमला, दागी मिसाइलों को बीच में ही किया गया इंटरसेप्ट
ABP News
Huthi Attack: इससे पहले भी हूती विद्रोहियों ने यूएई की राजधानी आबू-धाबी को निशाना बनाते हुये दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं थी जिनको युएअई ने इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया था.
Huthi Rebels Attack: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा सोमवार तड़के दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया है. यह मिसाइल ऐसे समय पर दागी गई, जब इज़राइल के राष्ट्रपति आइजक हरजोग यूएई की यात्रा पर हैं. यूएई की सरकारी एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि नष्ट की गई बैलिस्टिक मिसाइल के टुकड़े आबादी वाले क्षेत्रों के बाहर गिरे हैं.
देश की नागरिक हवाई यातायात नियंत्रण एजेंसी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में हवाई यात्रा पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इससे पहले भी हूती विद्रोहियों ने यूएई की राजधानी आबू-धाबी को निशाना बनाते हुये दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं थी जिनको युएअई ने इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया था.