![Hunarbaaz: Mithun Chakraborty ने Bharti Singh को मारा ताना, कहा- हम लोग सारे मिलकर जितना कमाते हैं ये उतना अकेले....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/500aa249266ca730b6c267cf6ba92ce6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hunarbaaz: Mithun Chakraborty ने Bharti Singh को मारा ताना, कहा- हम लोग सारे मिलकर जितना कमाते हैं ये उतना अकेले....
ABP News
Bharti Singh Video: रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) में कॉमेडियन भारती सिंह सभी के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आती हैं. वह मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को शो में बहुत परेशान करती हैं.
Hunarbaaz Video: टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है. ये शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शो को भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) होस्ट कर रहे हैं. जो शो के जजेस और कंटेस्टेंट सभी के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हुनरबाज को मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), करण जौहर (Karan Johar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जज कर रहे हैं. इन तीनों के साथ भारती सिंह ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आती हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें भारती तीनों जजेस को परेशान करते हुए उनका वीडियो बना रही हैं. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती उन्हें ताना भी मारते हैं.
कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इसमे बिहाइंड द सीन्स दिखाए गए हैं. तीनों जजेस रेडी हो रहे होते हैं और भारती उनके पास जाकर मस्ती करती हैं. भारती मिथुन दा के पास जाकर कहती हैं कि दादा शो खत्म होने वाला है, मैंने इसी से पैसे कमाने हैं. आपकी वजह से एक गरीब बंदा पैसे कमा लेगा.