
Hummer Electric: पुरानी हमर को बना डाला इलेक्ट्रिक, टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा, जानिए कैसे
ABP News
Electric Hummer: डीजल हमर को 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड के लिए डिजाइन किया गया था, इसलिए इसकी स्पीड को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्पीड कंट्रोलर भी लगाया.
Hummer SUV: इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ रहा है. लोग पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमत बढ़ने से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ जा रहे हैं. इसके लिए नए-नए जुगाड़ भी अपना रहे हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एक शख्स ने डीजल इंजन वाली हमर एसयूवी (HUMMER SUV) को इलेक्ट्रिक एसयूवी बना दिया.
डीजल की हमर को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए सबसे पहले बोनेट को हटाने के बाद उसका रेडिएटर निकाला गया. उसके बाद उसके एयर क्लिनर और इंजन के दूसरे पार्ट्स को हटाकर पूरे इंजन को लिफ्ट करके हमर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उसके ट्रांसमिशन और उसके बाडी के नीचे दी गईं ड्राइवसाफ्ट को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई और ड्राइवसाफ्ट और ट्रांसमिशन को एक साथ बाहर निकाल लिया. सबसे आखिर में उसका फ्यूल टैंक और साइलेंसर निकाला गया. यह हमर हाइवे पर एक गैलन डीजन में 8 किलोमीटर जाती थी और सिटी में 4 किलोमीटर ही चलती थी. एक डीजल इंजन में 2000 से ज्यादा मूविंग पार्ट्स होते हैं. अब इसमें सिर्फ बॉडी, चेसिस और व्हील ही रह गए.