Human-Tiger Conflict: इंसानों और जंगली जानवरों के बीच बढ़ रहा है टकराव, 'टाइगर' को है सबसे ज्यादा खतरा
ABP News
Human-Tiger Conflict: भारत में इस समय इंसानों और जंगली जानवरों के बीच टकराव के चलते चुनौतियां बढ़ गई हैं. इसका एक बढ़ा कारण दोनों ही की बढ़ती आबादी है.
ऑल इंडिया टाइगर एंड लेपर्ड एस्टिमेशन-2018 के अनुसार, महाराष्ट्र में साल 2014 में टाइगर की संख्या 190 थी. जो कि साल 2018 तक बढ़कर 312 हो गई. वर्तमान की बात करें तो यहां इस समय टाइगर की कुल आबादी 350 है. साथ ही यहां लेपर्ड की संख्या 1,690 है. इसलिए इंसानों के साथ लगातार हो रहे इनके टकराव को रोकने के लिए ठोस एक्शन प्लान की जरुरत है. राज्य में बड़ा राजनीतिक मुद्दा है इंसानों और जंगली जानवरों का ये टकरावMore Related News