Human Boby: इंसानों के शरीर में हुई नए अंग की खोज, ये है इसका काम
ABP News
Viral News: इंसानों के शरीर में नए अंग की खोज हुई है. वैज्ञानिकों की एक टीम ने जबड़े की निचले हिस्से में पीछे की ओर इस अंग की खोज की है.
Human Boby Part: इंसानों के शरीर में एक नए अंग की खोज की गई है. वैज्ञानिकों की टीम ने पता लगाया है कि यह अंग हमारे शरीर में जबड़े के निचले हिस्से में पाया जाता है. जिसकी मदद से हमारा जबड़ा कोई भी मूवमेंट करने में कामयाब होता है. बताया जा रहा है कि यह मैसेटर (Masseter) के अंदर पाई जाने वाली मांसपेशी का एक मोटी और गहरी परत के रूप में होता है. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य काम निचले जबड़े के मूवमेंट में मदद करना है.
वैज्ञानिकों ने की खोज
More Related News