
Hum Do Humare Do Trailer Release: Rajkummar Rao और Kriti Sanon स्टारर फिल्म 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर जारी, देखें वीडियो
ABP News
Hum Do Humare Do Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर जारी हो गया है. फिल्म में परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Hum Do Humare Do Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की आने वाली फिल्म 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर जारी हो गया है. इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन के साथ साथ परेश रावल, रत्ना पाठकर शाह, अपारशक्ति खुराना, मनुऋषि चड्ढा और प्राची शाह अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि दर्शकों को ये फिल्म पसंद आएगी.
ट्रेलर में कृति सेनन और राजकुमार राव की जोड़ी देखते ही बन रही है. राजकुमार राव जहां शादी करने के लिए मां बाप की तलाश कर रहे हैं. वहीं, अपारशक्ति खुराना उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठकर शाह की भूमिका भी अहम होने वाली है. फिल्म में परेश रावल एक बाप की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को अभिषेक जैन ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने किया है.