![Hug Day: प्यार से किसी को गले लगाने के हैं कई फायदे, परेशानियां होती हैं दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/d956b35f5472487728454e4f40eaa1c4_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hug Day: प्यार से किसी को गले लगाने के हैं कई फायदे, परेशानियां होती हैं दूर
ABP News
Hug Day Importance: हग डे का काफी महत्व माना जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्यार के इजहार के बाद किसी को गले लगाना हमेशा सुकून भरा रहता है.
Valentine's Day 2022: फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) का खुमार प्रेमी कपल्स के सिर चढ़कर बोलता है. इसके लिए वे काफी तैयारी भी करते हैं. इस हफ्ते में हर रोज कुछ न कुछ खास होता है. 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होने वाला सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है. इस हफ्ते में 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है.
हग डे (Hug Day) का काफी महत्व माना जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्यार के इजहार के बाद किसी को गले लगाना हमेशा सुकून भरा रहता है. वहीं किसी दूसरे इंसान को कुछ देर के लिए गले लगाने के कुछ फायदे भी होते हैं. इसके पीछे वैज्ञानिकों ने भी कुछ तर्क दिए हैं. चलिए इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.