HSSC SI Answer Key: सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, 17 अक्टूबर तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
ABP News
HSSC SI Answer Key: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अपनी वेबसाइट पर HSSC SI आंसर-की और HSSC SI प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
HSSC SI Answer Key: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट पर HSSC SI आंसर-की और HSSC SI प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया है. जो पुरुष उम्मीदवार 26 सितंबर और 13 अक्टूबर को आयोजित की गई HSSC SI परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे HSSC आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
HSSC SI आंसर-की 2021 कैसे डाउनलोड करें?
More Related News