
HSSC Recruitment 2021: हरियाणा SSC ने 1137 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, आज आखिरी दिन
ABP News
Haryana SSC Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission, HSSC) की ओर से निकाली गई 1137 पदों पर रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद हो जाएगी.
HSSC Recruitment Application Last Date : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission, HSSC) की ओर से निकाली गई 1137 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया का गुरुवार यानी आज अंतिम दिन है. अब तक जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है वे फटाफट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट @hssc.gov.in पर आवेदन कर लें. वहीं, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 है. आयोग द्वारा आज विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दिया जाएगा.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,चुनाव नायब तहसीलदार, चुनाव कानूनगो, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर, कीपर, स्टोर क्लर्क, टर्नर प्रशिक्षक, फिटर प्रशिक्षक, बढ़ई प्रशिक्षक, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला तकनीशियन सहित अन्य कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया है. उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कोई ऑफ़लाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति स्वीकार नहीं की जाएगी.