HSRP: क्या है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट? जिसे नहीं लगाने पर कटेगा 5 हजार रुपये का चालान, ऐसे करें अप्लाई
ABP News
High Security Registration Plate: चेकिंग के दौरान जिन गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं थी, उन पर पांच हजार रुपये तक का फाइन लगाया गया.
High Security Registration Plate: दिल्ली-एनसीआर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लेकर सरकार अब और भी सख्त होती नजर आ रही है. अब यहां बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अब किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती जा रही है. सरकार ने पहले ही आगाह कर दिया था कि एक अक्टूबर से बिना HSRP वाली गाड़ियों के चालान काटे जाएंगे. वहीं इन पर अब सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
कटेगा पांच हजार का चालानअगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां ऐसे वाहन चालकों पर धड़ल्ले से एक्शन लिया गया. चेकिंग के दौरान जिन गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं थी, उन पर पांच हजार रुपये तक का फाइन लगाया गया. हालांकि जिन वाहन चालकों ने इसकी बुकिंग करवा रखी थी, उनका चालान नहीं काटा गया. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने शहर के मुख्य रास्तों पर जागरूकता अभियान चलाकर एचएसआरपी के लाभ बताए. आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में तकरीबन 58 प्रतिशत गाड़ियों पर अभी भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है. सरकार की तरफ से इसे लेकर सख्ती की जा रही है लेकिन वाहन चालक अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में अब बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की गाड़ी चलाने वालों पर भारी जुर्माना देना होगा.