
Hrithik Roshan ने दीवाली सेलिब्रेशन की हैप्पी फैमली फोटोज की शेयर, Sussanne Khan ने बेटों के साथ मनाया त्योहार
ABP News
Hrithik Roshan On Diwali: एक्टर ऋतिक रोशन ने दीवाली सेलिब्रेशन की हैप्पी फैमली फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सुजैन खान ने बेटों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया.
Hrithik Roshan Diwali Photos: ऋतिक रोशन ने दीवाली पर परिवार के साथ जमकर मस्ती की है. ऋतिक ने फेस्टिवल की हैप्पी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने फैमली के साथ दीवाली सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ऋतिक ने पिता राकेश रोशन, पिंकी रोशन, सुनैना रोशन, भतीजी सुरैनिका रोशन, और अंकल और दादी के साथ फोटो शेयर की है. हैप्पी फैमली फोटो शेयर करने के साथ ऋतिक रोशन ने क्यूट-सा कैप्शन लिखा है. ऋतिक ने कैप्शन लिखा- प्यार से भरे दिल. उम्मीद से भरी आंखें...हैप्पी दीवाली. इसी के साथ ऋतिक रोशन ने दिल की इमोजी लगाया है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पूरी फैमली दीवाली के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर तैयार हुई थी. ऋतिक रोशन अपनी फैमली से कितना अटैच हैं यह उन्होनें हैप्पी फैमली फोटो शेयर करके नेटीजन्स को दिखा दिया है.