
Hrithik Roshan को पहली बार देखने के बाद Sussanne Khan का ऐसा था रिएक्शन, इंटरव्यू में किया था खुलासा
ABP News
ख़बरों की मानें तो एक्ट्रेस बारबरा मूरी और कंगना रनौत से कथित अफेयर के चलते ऋतिक और सुजैन के बीच दरार आई थी.दोनों ने सन 2000 में शादी की थी और 2014 में इनका तलाक हो गया था.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) शादी के 14 सालों बाद साल 2014 में अलग हो गए थे. ख़बरों की मानें तो तलाक के बावजूद सुजैन अपने एक्स हसबैंड को अपना सपोर्ट सिस्टम मानती हैं. सुज़ैन और ऋतिक आज भी अच्छी दोस्त हैं और सुजैन की मानें तो ऋतिक उन्हें आज भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.More Related News