
Hrithik Roshan और Tiger Shroff की फिल्म WAR का बनेगा सीक्वल, 2022 में शुरू होगा प्रोजेक्ट पर काम
ABP News
Hrithik Roshan And Tiger Shroff's Film, WAR To Get A Sequel: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म WAR का जल्द ही सीक्वल बनेगा.
Hrithik Roshan And Tiger Shroff's Film, WAR To Get A Sequel: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म, WAR साल 2019 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब, 'वॉर' की रिलीज के दो साल बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसके सीक्वल के बारे में बात की और कहा कि, अगले साल से इसपर काम शुरू होगा. एक इंटरव्यू में, सिद्धार्थ आनंद ने WAR के सीक्वल के बारे में बात की और यह भी शेयर किया कि उन्होंने और फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इसके सीक्वल के बारे में कुछ आइडिया शेयर किए हैं. सिद्धार्थ ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म पर अगले साल तक काम शुरू कर दिया जाएगा. 'वॉर 2' एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसके लिए हमें बड़ी तैयारी करनी है'. हालांकि फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं की गई है. लेकिन हर कोई फिर से ऋतिक और टाइगर की जोड़ी को ही देखना चाहता है.
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)