HP School Reopen: हिमाचल में अगस्त के महीने से खुलेंगे स्कूल, इन कक्षा के छात्रों को होगी जाने की अनुमति
ABP News
School Reopen: हिमाचल सरकार ने 2 अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया.
School Reopen: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए स्कूल खोले जाने का फैसला किया है. दो अगस्त से कक्षा 10, 11 और 12 के लिए आवासीय/आंशिक रूप से आवासीय स्कूलों सहित स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. वहीं कक्षा 5 और कक्षा 8 के छात्रों को संदेह निवारण के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2 अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. हिमाचल में पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भी अपनी समस्याएं लेकर स्कूल जा सकते हैं. कैबिनेट ने 26 जुलाई से कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है.More Related News