
How To Reduce Skin Pores: स्किन पर बढ़े हुए पोर्स को कम करने के लिए एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को अपनाएं
NDTV India
Enlarged Pores On Face: दिल्ली की कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता त्वचा पर बड़े रोमछिद्रों की समस्या को ठीक करने के लिए कुछ उपाय बताती हैं.
How To Reduce Skin Pores: अक्सर हम ऐसे लोगों से मिलते हैं जो अपनी त्वचा पर बड़े रोमछिद्रों की शिकायत करते हैं. कई बार हमें भी इस त्वचा की समस्या का सामना करना पड़ता है. पोर्स स्किन पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जो तेल और पसीना छोड़ते हैं. मुख्य रूप से दो प्रकार के पोर्स होते हैं: ऑयल पोर्स और स्वीट पोर्स. यह ऑयल पोर्स हैं जो सबसे अधिक दिखाई देते हैं क्योंकि वे देखने के लिए काफी बड़े हो सकते हैं. पसीने के छिद्र आमतौर पर नग्न आंखों से नहीं देखे जा सकते हैं. अति सक्रिय होने पर ये छिद्र हाइपरहाइड्रोसिस या अत्यधिक पसीना पैदा कर सकते हैं. अगर आप इनमें से किसी भी पोर्स से परेशान हैं तो परेशान न हों. दिल्ली स्थित कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता ने कुछ समाधान पेश किए हैं.