![How To Prevent Monsoon Infections: मानसून में संक्रमण से खुद को कैसे बचाएं, इन 4 बातों का रखें खास ख्याल](https://c.ndtvimg.com/2020-07/o6j8p41g_monsoon_650x400_30_July_20.jpg)
How To Prevent Monsoon Infections: मानसून में संक्रमण से खुद को कैसे बचाएं, इन 4 बातों का रखें खास ख्याल
NDTV India
आइए जानते हैं कि बरसात के मौसम में किस प्रकार के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है और उससे बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
मानसून के आगाज से हमें चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती है. ध्यान रहे बरसात के मौसम में ही बीमारियां सबसे तेजी से पैर पसारती हैं. इसलिए भले ही ये मौसम कितना भी सुहावना लगे इसमें खुद को संक्रमण से महफूज रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि बरसात के मौसम में किस प्रकार के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है और उससे बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.More Related News