
How to Clean Refrigerator: फ्रिज में लग गए हैं पीले धब्बे? इन घरेलू टिप्स का करें इस्तेमाल
ABP News
How to Clean Refrigerator: फैमिली की हाईजीन को ध्यान में रखते हुए समय समय पर फ्रिज की सफाई करना बेहद जरूरी है. चलिए आज हम आपको फ्रिज की सफाई करने के घरेलु तरीके के बारे में बताते हैं.
How to Clean Refrigerator: आज के समय में लगभग हर घर में फ्रिज एक बहुत बड़ी जरुरत बन गया है. कोरोना महामारी के दौरान बड़ी मात्रा में फल, सब्जी और अन्य फ़ूड आइटम्स स्टोर करने में मदद से इसकी जरुरत और बढ़ गई है. कई बार फ्रिज में स्टोर किए गए सामान से पीले और अन्य कई दाग धब्बे लग जाते हैं. फैमिली की हाईजीन को ध्यान में रखते हुए समय समय पर इसकी सफाई बेहद जरूरी है. समय-समय पर फ्रिज की सफाई करना बेहद जरूरी है. वरना इसमें से बदबू आने लगती है और इसमें रखी हुई चीजें भी जल्दी खराब होने लगती हैं. साथ ही इसमें दाग और धब्बे भी पड़ने लग जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको फ्रिज की सफाई करने के घरेलु तरीके के बारे में बताते हैं. इन टिप्स की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने फ्रिज को साफ और खुशबूदार रख सकते हैं.More Related News