![How to Clean Bathroom: इन आसान टिप्स से करें बाथरूम के फर्श और टाइल्स की सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/cec8efaba9a98917005d907ce42a9f56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
How to Clean Bathroom: इन आसान टिप्स से करें बाथरूम के फर्श और टाइल्स की सफाई
ABP News
How to Clean Bathroom: बाथरूम के फर्श और टाइल्स पानी के ज्यादा इस्तेमाल के चलते जल्दी गंदे पड़ने लगते है. परिवार के स्वास्थ्य और हाइजीन पर कोई खतरा ना आए उसके लिए घर के बाथरूम की सफाई बेहद जरूरी है.
How to Clean Bathroom: आज कल लगभग हर घर में कमरों से लेकर बाथरूम तक टाइल्स या मार्बल का फर्श लगाने का चलन बढ़ गया है. साथ ही बाथरूम की दीवारों पर भी ज्यादातर टाइल्स का ही इस्तेमाल किया जाता है. फर्श को समय समय पर साफ करते रहने की जरुरत पड़ती है. खासकर कि बाथरूम के फर्श और टाइल्स पानी के ज्यादा इस्तेमाल के चलते जल्दी गंदे पड़ने लगते है. परिवार के स्वास्थ्य और हाइजीन पर कोई खतरा ना आए उसके लिए घर के बाथरूम की सफाई बेहद जरूरी है. अगर हम लंबे समय तक अपने बाथरूम की सफाई नहीं करते हैं तो इसका फर्श और टाइल्स गंदी पड़ सकती हैं. साथ ही इनमें दाग-धब्बे भी पद सकते हैं. गंदगी के चलते आपके बाथरूम में रोग फैलाने वाले कीटाणु भी पनप सकते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबितब हो सकता है. बाथरूम के फर्श और टाइल्स साफ करने के लिए आपको कैमिकल्स का प्रयोग करना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे ही कैमिकल के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बाथरूम को साफ रख सकते हैं.More Related News