
How To Check PF Balance: सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS से चेक कर सकते हैं पीएफ खाते का बैलेंस, जानें कैसे
ABP News
मिस्ड कॉल या एसएमएस के अलावा EPFO वेबसाइट और UMANG App के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. बैलेंस चेक करने के यह सभी तरीके बहुत आसान है.
PF Balance: पीएफ बैलेंस चेक करना काफी आसान है. यह काम चार तरीकों से किया जा सकता है. इन सभी तरीकों से आप चुटकियों में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप EPFO वेबसाइट और UMANG App के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इससे भी आसानी से आप मिस्ड कॉल या एसएमएस के द्वारा अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. जानते हैं इन चारों तरीके के बारे में:- मिस्ड कॉल के जरिए:More Related News