
Housing Demand Rises In 2022: कोरोना महामारी के खत्म होते ही बढ़ी घरों की डिमांड, जनवरी - मार्च 2022 के बीच 7% बढ़ी सेल्स
ABP News
Housing Demand Rises In 2022: जनवरी से मार्च 2022 के बीच 70,623 घरों की सेल्स हुई है जबकि 2021 की पहली तिमाही जनवरी से मार्च 2021 में 66,176 यूनिट्स की सेल्स हुई थी.
Housing Demand Rises: रियल सेक्टर के लिए 2022 की पहली तिमाही शानदार रहा है. जनवरी से मार्च 2022 तक देश में 70,623 घरों के नए यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि कोरोना महामारी के आने के बाद किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है.
जनवरी - मार्च के बीच 7 फीसदी ज्यादा सेल्सप्रॉपटाइगर डॉट कॉम (PropTiger.com) के मुताबिक जनवरी से मार्च 2022 के बीच 70,623 घरों की सेल्स हुई है जबकि 2021 की पहली तिमाही जनवरी से मार्च 2021 में 66,176 यूनिट्स की सेल्स हुई थी. यानि 2022 की पहली तिमाही में 7 फीसदी ज्यादा सेल्स देखने को मिला है. जबकि कोरोना के दूसरे लहर के दौरान अप्रैल से जून 2021 के बीच 15,968 घरों की सेल्स हुई थी.